हरित पहल

संघ लोक सेवा आयोग इस क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है और पर्यावरण को बचाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं ।

1. सौर ऊर्जा संयत्र :

 

नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग को बढावा देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने 100 किलो वाट का सौर ऊर्जा संयत्र स्‍थापित किया है । यह परियोजना नवीनीकरण ऊर्जा सेवा कंपनी मॉडल ( आर ई एस सी ओ ) द्वारा पूरा कर दिया गया है ।

सौर ऊर्जा संयत्र में तीन नेट मीटर भी लगाए गए हैं । परिणामस्‍वरूप अतिरिक्‍त सौर ऊर्जा नई दिल्‍ली नगर पालिका ग्रिड को भेज दी जाएगी ।

2. ऊर्जा बचाने वाले उपकरणों को लगाया जाना:

संघ लोक सेवा आयोग ने ऊर्जा सर्विस कंपनी के माध्‍यम से अधिक ऊर्जा की खपत करने वाले अनेक उपकरणों के स्‍थान पर ऊर्जा बचाने वाले उपकरणों जैसे एल.ई.डी., 5 स्‍टार पंखे तथा ए.सी. लगाए हैं ।

परिणामस्‍वरूप 173 कि. वाट की कुल बचत की जा रही है ।

3. कम्पोस्‍ट खाद संयत्र की स्‍थापना:

संघ लोक सेवा आयोग ने के.लो.नि.वि. की सहायता से आयोग परिसर में एक कम्‍पोस्‍ट खाद संयत्र लगाया है । यह सूखी पत्‍तियों आदि को खाद में बदलने में सक्षम है ।