कार्य

  1. कार्यालय की सुरक्षा, निरीक्षण और अनुवर्ती कार्रवाई ।

  2. अध्‍यक्ष तथा सदस्‍यगण हेतु निवास स्‍थान । फर्नीचर और फर्निशिंग सामग्री का प्रापण ।

  3. सामग्री, उपस्‍करों तथा सेवाओं, हार्डवेयर / सॉफ्टवेयर, लैन, ओएमआर स्‍कैनर तथा इमेज स्‍कैनर, फोटोकापी मशीन, लैमीनेशन मशीन, बाईडिंग मशीन, फैक्‍स मशीन, पेपर श्रेडर, फ्रैंकिंग मशीन, केलकुलेटर और पंचिंग  मशीन आदि का प्रापण तथा अनुरक्षण ।

  4. ऑरेकल डाटाबेस और स्‍टेशनरी सामग्री ।

  5. समूह ‘घ’ कार्मिकों की तैनाती और स्‍थानांतरण आदि ।

  6. सलाहकार कक्ष से संबंधित कार्य ।

  7. अवकाश के दिन, शनिवार / रविवार को स्‍वागत कक्ष, सलाहकार कक्ष में रात्रि ड्यूटी लिपिकों की व्‍यवस्‍था करना ।

  8. समस्‍त कार्यालय के बेकार हो चुके सामान का निस्‍तारण ।

  9. स्‍टाफ कार यूनिट ।

  10. संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट को होस्‍ट करने से संबंधित कार्य ।

  11. ईपीएबीएक्‍स एक्‍सचेंज का रख-रखाव ।

  12. मुद्रित आवेदन पत्रों की आपूर्ति, आवेदन पत्रों की स्‍कैनिंग तथा प्रोसेसिंग ।

  13. रेलवे के माध्‍यम से वहन की जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा सामग्री वाले बक्‍सों की बुकिंग / प्रेषण / क्‍लियरेंस हेतु वार्षिक संविदा ।

  14. संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा हॉल को बाहरी एजेंसियों के लिए विभिन्‍न परीक्षाओं के लिए बुक करना ।

  15.  संघ लोक सेवा आयोग की वार्षिक रिपोर्ट, लोक सेवा आयोग के सूचना पत्र     (अर्द्ध-वार्षिक), सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा की हैंडबुक, अ.शा. पत्र आदि का मुद्रण कार्य ।

  16. साफ-सफाई, नए निर्माण, निर्माण संबंधी परिवर्तन तथा मरम्‍मत कार्य । सिविल तथा विद्युत कार्य हेतु सीपीडब्‍ल्‍यूडी से संपर्क ।

  17. लॉन, इंडोर व आऊट डोर पौधो, क्राकरी, फूलों की सजावट आदि के संबंध में सीपीडब्‍ल्‍यूडी से संपर्क ।

  18. विद्युत तथा बिजली आपूर्ति व्‍यवस्‍था का रख-रखाव ।

  19. अग्‍निशमन उपकरणों का रख-रखाव और उनकी जांच, मॉकड्रिल का आयोजन ।

  20. स्‍टील / लकड़ी के फर्नीचर का रख-रखाव / मरम्‍मत तथा पॉलिश करना ।

  21. एयरकंडीशनर (विंडों/ स्‍प्‍लिट) तथा केन्‍द्रीय कूलिंग संयंत्र का रख-रखाव/ मरम्‍मत।

  22. परीक्षाओ के आयोजन के लिए व्‍यवस्‍था करना।

  23. कार्यालय में आयोग के समारोह के आयोजन संबंधी व्‍यवस्‍था ।

  24. विभागीय कैंटीन से संबंधित कार्य ।