कार्य

प्रशासन शाखा आयोग सचिवालय तथा माननीय अध्यक्ष महोदय /माननीय सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों और कार्मिकों के वैयक्ति‍क कार्य करती है ।

माननीय अध्यक्ष महोदय तथा माननीय सदस्य गणों की सेवा शर्तें संघ लोक सेवा आयोग (सदस्य) विनियमावली, 1969 में दिए गए उपबंधों के अनुसार संचालित होती है तथा इसी प्रकार संघ लोक सेवा आयोग के सचिवालय के अन्य अधिकारी तथा कार्मिको की सेवाएं अलग नियमों द्वारा संचालित होती हैं, जिन्हे संघ लोक सेवा आयोग (स्टाफ) विनियमावली 1958 के नाम से जाना जाता है।

प्रशासन शाखा द्वारा किए जाने वाले प्रमुख कार्य की मदें निम्नानुसार हैः-

  1. पदों का सृजन, सभी संवर्ग बाह्य पदों के लिए भर्ती नियमों को बनाना/ संशोधन करना/ संघ लोक सेवा आयोग (सदस्य) नियमावली,1969 संबंधी मामलें / संघ लोक सेवा आयोग (स्टाफ) नियमावली, 1958 संबंधी मामले/अग्रता अधिपत्र संबंधी मामले
  2. माननीय अध्यक्ष महोदय/ माननीय सदस्यों तथा सचिवालय के अन्य अधिकारियों/ कार्मिकों के व्यक्तिगत मामले
  3. वार्षिक बजट/ वेतन बिल/ लेखा परीक्षा संबंधी मामले तैयार करना
  4. सूचना का अधिकार, 2005 के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का समन्वय तथा संकलन कार्य
  5. सचिवालय के अधिकारियों/ कार्मिकों की वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट को अभिलेखबद्ध करना तथा रखरखाव
  6. विभिन्न शाखाओं में विषयों का वितरण/ कार्य अध्ययन/ कार्यालय का आधुनिकीकरण/ सीपीग्राम के अंतर्गत लोक शिकायतों पर निगरानी रखना/ कार्य स्थल पर महिलायों के यौन उत्पीड़न को रोकने सम्बंधी उपाय