परिचय

संघ लोक सेवा आयोग, भारतीय संविधान के अध्‍याय II, भाग XIV अनुच्‍छेद 315-323 के अंतर्गत एक संवै‍धानिक निकाय है, जो अनुच्‍छेद 320 के अंतर्गत निर्धारित कर्तव्‍यों, कार्यों और दायित्‍वों का निर्वहन करता है। संघ लोक सेवा आयोग, सरकार द्वारा अधिसूचित परीक्षा नियमावलियों के अनुसार विभिन्‍न परीक्षाओं का आयोजन पूरी ईमानदारी और निष्‍पक्षता के आधार करते हुए भारत सरकार के अधीन समूह क एवं ख की विभिन्‍न सेवाओं के लिए उम्‍मीदवारों का मेरिट आधारित चयन और उनकी अनुशंसा करता है।