डिस्क्लेमर

जन साधारण का ध्‍यान इस तथ्‍य की ओर आकृष्‍ट किया जाता है कि कुछ व्‍यक्‍ति/ संगठन/ कोचिंग सेंटर आदि संघ लोक सेवा आयोग के नाम का अपनी वेबसाइट आदि के साथ इस्‍तेमाल करते हैं और सीधे साधे लोगों को धोखा देते हैं । एतद्द्वारा सभी व्‍यक्‍तियों को यह सूचित किया जाता है कि इन व्‍यक्‍तियों/ संगठनों/ कोचिंग केंद्रों का आयोग या इसके अधिकारियों के साथ कोई संबंध नहीं है । आयोग ऐसे व्‍यक्‍तियों/ संगठनों/ कोचिंग केंद्रों के सम्‍पर्क में आने या मिथ्‍या निरूपण से होने वाली हानि के लिए उत्‍तरदायी नहीं होगा । ऐसे व्‍यक्‍ति जिनमें कोचिंग सेंटर आदि जो भी शामिल हैं, आयोग का संक्षिप्‍त नाम, सं.लो.से.आ. अपनी वेबसाइट में या अपने नाम, व्‍यवसाय के नाम के विवरण, अपनी पहचान या क्रियाकलाप आदि में प्रयोग करते हैं, को एतद्द्वारा चेतावनी दी जाती है कि वे इस सूचना के प्रकाशित होने की तारीख से भविष्‍य में ऐसा करने से बचें । यदि वे सूचना के प्रकाशन के बाद भी सं.लो.से.आ. का नाम अपने परिचय या वेबसाइट आदि के साथ शरारतपूर्ण उद्देश्‍य/ आशय के साथ प्रयोग करके मिथ्‍या निरूपण के माध्‍यम से लोगों को गुमराह करते हैं, तो संघ लोक सेवा आयोग ऐसे अनैतिक व्‍यक्‍तियों/ निकायों/ संगठनों/ कोचिंग केंद्रों आदि के विरूद्ध विधिक कार्रवाई, दीवानी/ फौजदारी, जो भी उपलब्‍ध हो, करने के लिए स्‍वतंत्र होगा ।