आयोग ने स्वच्छता के निर्धारित मानदंडों को बनाए रखने के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया विकसित की है। यह कार्मिकों तथा आगंतुकों में सैनिटेशन और स्वच्छता की आदत आत्मसात करके प्राप्त किया जा रहा है। ये सभी आयाम स्वच्छ भारत अभियान के दिशा-निर्देशों से जुड़े हैं। विभिन्न प्रयोजनों के लिए निर्धारित स्वच्छता के मानदंडों पर निगरानी रखने के लिए प्रति वर्ष एक अभियान चलाया जाता है, और उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाता है। पानी तथा जलनिकासी अवसंरचना के लिए फिक्सचर, यंत्रों तथा उपकरणों की उपयुक्त गुणवत्ता पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अपशिष्टों की आवश्यकता के अनुसार कूड़ेदानों तथा अपशिष्ट कंटेनरों की व्यवस्था की गई है। परिसर तथा भवनों की नियमित साफ-सफाई तथा झाड़-पोंछ पर बल दिया जाता है। इसके लिए, परिसर में साफ-सफाई के स्तरों का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।