परिचय

नीति एवं समन्वय शाखा, सं.लो.से.आ.(परामर्श से छूट) विनियमावली, 1958 से संबंधित सभी मामलों, इंजीनियरी सेवा के पारस्परिक वरिष्ठता निर्धारण, असाधारण पेन्शन संबंधी प्रस्तावों की जांच तथा विधिक प्रतिपूर्ति, विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति से संबंधित कार्य के समन्वय आदि कार्यों को संभालता है। इसके अतिरिक्त, यह राज्य लोक सेवा आयोगों से प्राप्त सभी संदर्भों का निपटान करता है। यह आयोग के वार्षिक कार्यों के विवरणों को भी संकलित कर वार्षिक रिपोर्ट के रूप में अभिलेखित करता है। यह शाखा विदेशी प्रतिनिधि मंडलों द्वारा संघ लोक सेवा आयोग के दौरों को समन्वित करने, लोक सेवा आयोगों के संबंध में विदेशों से पत्राचार करने, सार्क सदस्य देशों सहित लोक सेवा आयोगों के विषय में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों अर्थात बैठकों, कार्यशालाओं की मेजबानी भी करता है।