जॉंच सूची/राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजने के लिए प्रोफार्मा
श्री प्रवीण कुमार बनाम संघ लोक सेवा आयोग एवं अन्य तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन सं.22012/99/2009-एआईएस(।) दिनांक 25.8.2010 के मामले में सी डब्ल्यू पी सं.15798/2009 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर 13.10.2010 के पश्चात तैयार की जाने वाली चयन सूचियों के लिए लागू ।